मनीला.फिलीपीन्स में पिछले चार महीनों से ड्रग वॉर छिड़ी हुई है। तब से तकरीबन ढाई हजार से ज्यादा लोग इसमें अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं,बड़ी संख्या में लोगों ने सरेंडर भी किया है,जिन्हें क्वीजोन सिटी जेल में रखा गया है। इस जेल पहले से ही क्षमता से ज्यादा कैदी रह रहे हैं। अब ड्रग के खिलाफ वॉर के चलते इसमें कैदियों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। इसके चलते जेल में कैदियों की हालत जानवरों से भी बदतर हो गई है।एक सेल में 160 से 200 कैदी...
-मनीला की क्वीजोन सिटी जेल फिलीपीन्स दुनिया की सबसे बदनाम जेलों में से एक हैं।
-800 कैदियों के रहने के लिए बनाई गई जेल में इस वक्त 3800 से ज्यादा कैदी रह रहे हैं।
-यानी जेल में 20 लोगों के रहने के लिए बनी सेल में 160 से 200 कैदी रह रहे हैं।
-हालात ये हैं कि जेल में सोने के लिए फर्श का एक कोना भी तलाशना मुश्किल है।
-कैदी बस्केटबॉल के ओपन कोर्ट की टूटी फर्श,सीढ़ियों और बेड के नीचे तक सोने को मजबूर हैं।
-जेल में वेंटिलेशन का कोई इंतजाम ही नहीं है और क्षमता से ज्यादा कैदियों के चलते हर तरफ गंदगी है।
-ये जेल छह दशक पहले बना था और यहां वो अपराधी रखे जाते हैं जिनके मामले कोर्ट में हैं।
-जेल में रह रहे कैदी ही यहां खाना बनाने से लेकर बाकी काम करते हैं।
-यलो टीशर्ट वाली यूनिफॉर्म में ये डांसिंग कॉन्टेस्ट से लेकर बास्केटबॉल तक सभी चीजों में पार्टिसिपेट करते हैं।
-800 कैदियों के रहने के लिए बनाई गई जेल में इस वक्त 3800 से ज्यादा कैदी रह रहे हैं।
-यानी जेल में 20 लोगों के रहने के लिए बनी सेल में 160 से 200 कैदी रह रहे हैं।
-हालात ये हैं कि जेल में सोने के लिए फर्श का एक कोना भी तलाशना मुश्किल है।
-कैदी बस्केटबॉल के ओपन कोर्ट की टूटी फर्श,सीढ़ियों और बेड के नीचे तक सोने को मजबूर हैं।
-जेल में वेंटिलेशन का कोई इंतजाम ही नहीं है और क्षमता से ज्यादा कैदियों के चलते हर तरफ गंदगी है।
-ये जेल छह दशक पहले बना था और यहां वो अपराधी रखे जाते हैं जिनके मामले कोर्ट में हैं।
-जेल में रह रहे कैदी ही यहां खाना बनाने से लेकर बाकी काम करते हैं।
-यलो टीशर्ट वाली यूनिफॉर्म में ये डांसिंग कॉन्टेस्ट से लेकर बास्केटबॉल तक सभी चीजों में पार्टिसिपेट करते हैं।
'यहां जिंदगी का हर पल मौत जैसा'
-मर्डर के गलत आरोप में 7 साल तक जेल में सजा काटने वाले पूर्व कैदी रेमंड नारग ने भी यहां के अपने अनुभव शेयर किए हैं।
-अमेरिकी यूनिवर्सिटी से क्रिमिनल जस्टिस की पढ़ाई करने वाले रेमंड की किताब का नाम'फ्रीडम एंड डेथ इनसाइड द जेल'है।
-इस बुक में लिखे उनके एक्सपीरिएंस के मुताबिक,''जिंदगी की हर सांस में यहां मैंने मौत का अनुभव किया।''
-रेमंड के मुताबिक,यहां खाना बनाने के लिए जो राशन मिलता था उसमें भी राशन से ज्यादा कीड़ें होते थे।
-इस राशन के मिलने का भी कोई वक्त तय नहीं था। ये किसी भी वक्त दे दिया जाता था।
-मर्डर के गलत आरोप में 7 साल तक जेल में सजा काटने वाले पूर्व कैदी रेमंड नारग ने भी यहां के अपने अनुभव शेयर किए हैं।
-अमेरिकी यूनिवर्सिटी से क्रिमिनल जस्टिस की पढ़ाई करने वाले रेमंड की किताब का नाम'फ्रीडम एंड डेथ इनसाइड द जेल'है।
-इस बुक में लिखे उनके एक्सपीरिएंस के मुताबिक,''जिंदगी की हर सांस में यहां मैंने मौत का अनुभव किया।''
-रेमंड के मुताबिक,यहां खाना बनाने के लिए जो राशन मिलता था उसमें भी राशन से ज्यादा कीड़ें होते थे।
-इस राशन के मिलने का भी कोई वक्त तय नहीं था। ये किसी भी वक्त दे दिया जाता था।