Romance in Garden At Rainy Season is Risky
नई दिल्ली: दिल्ली में युवाओं को झाड़ियों में छिप कर इश्क लड़ाना भारी पड़ सकता है. जिस पार्क की झाड़ियों में लोगों की नजरों से बचकर प्रेमी युगल एक दूसरे के करीब पहुंचते हैं. जहां इश्क लड़ाने को आप सेफ समझते हैं दरअलस वो झाड़ियां मानसून के मौसम में आपके लिए काफी खतरनाक हो चुकी है. जिन झाड़ियों के पीछे लोगों की नजरे आपको देख नहीं सकती उन्ही झाड़ियों में स्क्रबटाइफस नाम की बीमारी आपका इंजतार कर रही है. प्यार जताने के लिए सेफ मानी जाने वाली झाड़ियों में टीक माक एक कीड़ा आपको खतरे में डाल सकता है.
स्क्रबटाइफस बिमारी का खतरा
इन दिनों टीक नाम का एक कीट झाड़ियों में पाया जा रहा है. जिसके काटने के बाद आपको स्क्रबटाइफस बिमारी हो सकती है. स्क्रबटाइफस के लक्षण डेंगू से काफी हद तक मिलते हैं. डेंगू मच्छरों के काटने से फालता है जबकि स्क्रबटाइफस कीट के काटने से होता है.
कैसे करें बचाव
मानसून के मौसम में नमी वाली जगह पर ये कीट पाए जाते हैं. इसलिए पार्क में जाते समय इस बात का ध्यान रखें की नमी वाली जगह पर ना जाएं. तेज बुखार, सिर दर्द या बदन दर्द होने पर तुरंत डॉक्टरों से मिलें.