अब आवारा पशुओं के सींगों पर लगाए जाएंगे रेडियम स्टीकर Radium Sticker Will Prevent Animals Accident At Night At Highway
जयपुर। आवारा पशुओं के सींगों और शरीर पर रेडियम स्टीकर लगा कर रात के समय होने वाली दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है। उदयपुर में शिवसेना के कार्यकर्ता ऐसा ही कुछ कर रहे है।
रात के समय आवारा पशु दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बने हुए है। हाइवे पर अक्सर ऐसी दुर्घटनाएं होती है, क्योंकि रात के अंधेरे में पशु नजर नहीं आते और अचानक गाड़ी के सामने आ जाते है। इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उदयपुर में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने आसान रास्ता खोजा है। ये कार्यकर्ता आवारा पशुओं के सींगों और शरीर पर रेडियम स्टीकर लगा रहे है। रात में रोशनी पड़ते ही ये स्टीकर चमकते हैं और दुर्घटना टल जाती है।
शिवसेना के शहर प्रमुख ललित लोहार के अनुसार उदयपुर के कुछ हिस्सों में किए गए इस प्रयोग के अच्छे परिणाम सामने आए है।
#radium sticker on animals body will prevent accident at night. Every year thousand of animal and human kills in accidents at night due to non visibility. Effort by Shiv Sena Udaipur team with Lalit Lohara .