फोटोकॉपी के नाम पर हो रही वसूली |
रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में नए शैक्षणिक सत्र शुरू होने को है लेकिन यहां के विद्यार्थियों को अभी तक कैंटीन सुविधा नहीं मिली है। यूनिवर्सिटी में फोटोकॉपी के नाम पर भी विद्यार्थियों से वसूली की जा रही है। छात्र-छात्रओं की समस्याओं को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की ओर से बुधवार को कुलपति प्रो. कपिलदेव मिश्र को ज्ञापन सौंपा। कुलपति को ज्ञापन सौंपने के दौरान एनएसयूआई के रिजवान अली कोटी, गौसुलवरा अंसारी ने बताया कि यूनिवर्सिटी के मुख्य भवन में स्थित फोटोकॉपी सेंटर में टेंडर के दौरान निर्धारित शुल्क 45 पैसे प्रति कॉपी के स्थान पर दो रुपए प्रति कॉपी वसूली की जा रही है एनएसयूआई ने एमबीए प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में सुधार कार्य व यूजीसी के नए दिशा निर्देशों को नए शिक्षा सत्र से लागू करने की मांग की। इस दौरान बादल पंजवानी, कपिल, अंसारी, मयंक शुक्ला, सौरभ साहू उपस्थित थे।
#Rani Durgavati University, also known as University of Jabalpur, is a government university in Jabalpur, Madhya Pradesh, India. It was named after the queen Rani Durgavati
Overcharging of Photocopy,