NITTTR के 21 ठिकानों पर छापे
Bhopal:करोड़ों के घोटाले की आशंका में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को राजधानी भोपाल के 20 एवं रीवा में 1 जगह छापे की कार्रवाई की। सीबीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग रिसर्च (एनआईटीटीटीआर) के कई अधिकारी, कर्मचारियों एवं श्यामला हिल्स स्थित कार्यालय में छापे की कार्रवाई शुक्रवार सुबह से प्रारंभ की गई, जिसमें कई चौंकाने वाले साक्ष्य जांच एजेंसी के हाथ लगे हैं। जांच एजेंसी ने एनआईटीटीआर भोपाल यूनिट के पूर्व डायरेक्टर विजय अग्रवाल, जेपी सहगल के निवास पर भी छापे की कार्रवाई की। जांच एजेंसी ने भोपाल में 20 जगह, जबकि रीवा में 1 ठिकाने पर छापे की कार्रवाई की है। रीवा में विजय अग्रवाल के निवास पर छापे की कार्रवाई की गई। सीबीआई को संस्थान के चीफ विजिलेंस ऑफिसर (सीव्हीओ) आरके दीक्षित ने शिकायत की थी, जिसमें विजय अग्रवाल द्वारा वर्ष 2009 से 2013 के बीच बगैर टेंडर दिए अपने करीबियों को करीब 34 करोड़ के ठेके दे दिए। |
भोपाल में यहां हुई कार्रवाई
एनआईटीटीटीआर के श्यामला हिल्स स्थित कार्यालय के अलावा पूर्व प्रोफेसर जेपी सहगल, राजेश दीक्षित संस्थान के एकाउंट अधिकारी डीपी तिवारी, आरएन मिश्रा, विक्रय अधिकारी सीके चौहान, केपी कंस्ट्रक्शन, मेसर्स कामदगिरी, मेसर्स साहू इंटरप्राइजेस, मेसर्स जनकपुर कंस्ट्रक्शन, केलादेवी एंड संस के यहां छापे की कार्रवाई की गई।
Ajrun Singh लाए थे Vijay Agarwal को भोपाल
पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री अजरुन सिंह वर्ष 2008 में प्रतिनियुक्ति पर विजय अग्रवाल को एनआईटीटीटीआर में डायरेक्टर बनाकर लाए थे उससे पहले अग्रवाल रीवा के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में डायरेक्टर हुआ करते थे। ।
केंद्र सरकार ने दिया था 50 करोड़ का बजट
जिस घोटाले को लेकर सीबीआई ने छापे की कार्रवाई की है, उसका करीब 50 करोड़ का बजट केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2008 दिया गया था, जिसमें से अग्रवाल द्वारा करीब 40 करोड़ के कार्य कराए गए, 34 करोड़ का पेमेंट कर दिया गया 6 करोड़ कर बाकी हैं।
CBI RAIDED NITTTR BHOPAL IN VYPAM SCAM