सऊदी-कुवैत में तमाम भारतीयों की जॉब छिनी, खाने के भी लाले, 10000 Indian lost job Saudi Kuwait due to factory closure
रियाद खाड़ी देशों में रह रहे भारतीयों के सामने एक नई मुसीबत आ खड़ी हुई है।सऊदी अरब और कुवैत में 800 भारतीयों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है, इसके चलते उनके सामने आजीविका का संकट पैदा हो गया है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक इन लोगों के एंप्लॉयर्स ने अपनी फैक्ट्रियों को बंद कर दिया है और उन्हें उनके बकाये वेतन का भुगतान नहीं किया है।विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के मुताबिक उन्होंने सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास से बेरोजगार भारतीय मजदूरों को मुफ्त में राशन मुहैया कराने का आदेश दिया है। विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बेरोजगार हुए भारतीयों की समस्या को सुलझाने के लिए विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह को सऊदी अरब भेजा जा रहा है।
उनके साथ हाल ही में विदेश राज्य मंत्री बनाए एमजे अकबर को भी भेजा जाएगा। वह कुवैत और सऊदी अरब की अथॉरिटीज से बातचीत कर मसले को सुलझाने का प्रयास करेंगे। कितने भारतीयों को सऊदी अरब और कुवैत में अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है, इस बात की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है।
सऊदी अरब के जेद्दा में हजारों भारतीय कामगार पिछले तीन दिनों से भुखमरी का सामना करने के लिए विवश हैं। पहले संकट में फंसे कामगारों की संख्या 800 बताई गई थी।
बाद में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बताया कि कामगारों की संख्या 10,000 से भी ज्यादा है। उन्होंने खाड़ी देश में मौजूद तीस लाख भारतीय प्रवासियों से अपने भारतीय भाइयों और बहनों की मदद करने की अपील की है।
इससे पहले विदेश मंत्री ने ट्वीट कर कहा था कि नियोक्ताओं ने मजदूरी का भुगतान किए बगैर फैक्ट्री पर ताला लगा दिया है जिससे यह स्थिति पैदा हुई है। सऊदी अरब में भारतीय दूतावास को बेरोजगार हो गए कामगारों को भोजन मुहैया कराने का निर्देश दे दिया गया है। वह हर घंटे नजर रख रही हैं।
एक आदमी के ट्वीट करने के बाद विदेश मंत्री तुरंत ही सक्रिय हो गई। ट्वीट करने वाले आदमी ने बताया था कि पिछले तीन दिनों से भारतीय कामगार जेद्दा में भूख से लड़ रहे हैं। स्वराज ने कहा कि सऊदी अरब और कुवैत में भारतीयों को काम और मजदूरी से संबंधित विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
विदेश मंत्री ने कहा कि संकट का समाधान करने के लिए विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह खाड़ी देश की यात्रा पर निकलेंगे। दूसरे विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर कुवैत और सऊदी अरब के अधिकारियों के सामने इस मुद्दे को उठाएंगे।
उन्होंने बताया था कि सऊदी अरब और कुवैत में बड़ी संख्या में भारतीयों को अपने काम से हाथ धोना पड़ा है।
उनके नियोक्ताओं ने मजदूरी दिए बगैर अपनी फैक्ट्री बंद कर दी है जिससे सऊदी अरब और कुवैत में हमारे लोग कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। कुवैत की समस्या का समाधान तो हो जाएगा, लेकिन सबसे खराब स्थिति सऊदी अरब में है।