दिल्ली के पुलिसकर्मी नहीं पीते शराब
नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस में एक भी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर शराब नहीं पीते। कॉन्स्टेबल, हवलदार, एसीपी और आईपीएस अफसरों के बारे में अभी कोई रेकॉर्ड मौजूद नहीं है। पुलिस मुख्यालय से सभी डिस्ट्रिक्ट और अन्य यूनिटों और ब्रांचों के DCP को लेटर भेज कर अपर सब-ऑर्डिनेट रैंक में उन सभी पुलिस वालों के नाम भेजने के लिए कहा गया था, जो शराब पिए बगैर नहीं रह सकते।
इसके बाद सभी DCP ने अपनी यूनिटों में ऑर्डर भेज कर पुलिस वालों से यह बताने के लिए कहा कि उनमें कौन-कौन शराब पीते हैं। 30 अप्रैल को जारी DCP नॉर्थ मधुर वर्मा के आदेश में लिखा गया है कि शराब पीने के आदी अपर सब-ऑर्डिनेट रैंक के पुलिस वालों के नाम और बेल्ट नंबर लिख कर भेजे जाएं। इसी तरह के ऑर्डर बाकी डीसीपी ने भी जारी किए हैं। अब पुलिस वालों के जवाब उनकी यूनिटों के DCP को भेजे जा रहे हैं। अब तक एक भी पुलिस वाले ने यह नहीं लिखा कि वह शराब पीते हैं। हर पुलिसकर्मी उसके नाम और बेल्ट नंबर के सामने यही लिख रहे हैं कि वह शराब का सेवन नहीं करते। सीनियर अफसरों ने बताया कि इस कवायद का मकसद यह था कि शराब के बगैर रहने में असमर्थ पुलिसकर्मियों की पहचान कर नशा मुक्ति केंद्र में उनका इलाज कराया जाए। निर्देश में यह भी कहा गया था कि हर ऐल्कॉहलिक पुलिस वाले के साथ उसकी देखरेख के लिए एक और पुलिसकर्मी लगाया जाएगा। इस वजह से थानों में शराब पीने वाले पुलिसकर्मियों के एसएचओ परेशान थे। उनका तर्क है कि पहले ही स्टाफ की कमी है। अगर एक एल्कॉहलिक पुलिसकर्मी और उसकी देखरेख के लिए उसके साथ एक और पुलिस वाला लगा दिया गया तो स्टाफ की और कमी हो जाएगी।
Not a single police officer is Alcoholic in Delhi