Blackmailing By Private Schools At Madhya Pradesh
मप्र सरकार ने पिछले साल एक गाइड लाइन बनाकर स्कूलों पर लगाम कसने की कोशिश की थी। लेकिन उसका स्कूलों पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने इस साल भी मनमानी फीस वृद्धि कर ली है। जबकि गाइड लाइन में स्पष्ट लिखा था कि एक वर्ष में सिर्फ 10 प्रतिशत तक ही वृद्धि की जा सकती है।
सदन में बिल लाने की कोशिश करेंगे
विधायक जीतू पटवारी ने बताया कि हम पूरी कोशिश करेंगे की बिल सदन में आए और उसे पास करवाएं। इससे प्रदेश के लाखों मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों को फायदा पहुंचेगा। इसके लिए हमने प्राइवेट मेंबर बिल लगाने की प्रक्रिया शुरू करवा दी है। यदि स्वीकृती मिल जाती है, तो इसे पास कराने की हम पूरी कोशिश करेंगे। सदन में इस बिल के आने पर सरकार का रुख क्या होगा यह देखने वाली बात होगी।
पालक संघ की कोशिश रंग लाएगी
इंदौर पालक संघ के अनुरोध जैन ने बताया कि हमने विधायक जीतू पटवारी को इस संबंध में निवेदन किया था, कि हमारे द्वारा बनाए गए ड्रॉफ्ट को सदन तक पहुंचाएं। उन्होंने इसे स्वीकार करते हुए सदन तक पहुंचाने को कहा है। यदि यह बिल पास हो जाता है तो इससे हमारी मेहनत सफल हो जाएगी।