अहमदनगर Ahmednagar.
अन्ना हजारे ने रविवार को कहा कि करीब ढाई हजार लोगों की जनसंख्या वाले (महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के) रालेगण सिद्धि गांव में नौ अंगरक्षकों और 28 पुलिसकर्मियों को रखना आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि जब वह सुबह योग करते हैं तो उनके सुरक्षाकर्मी या तो वहां होते नहीं हैं या देर से आते हैं।
अन्ना ने कहा, 'वे अपने मोबाइल फोन या चैटिंग में व्यस्त रहते हैं। अगर कोई अंदर आकर मुझे मार दे तो उन्हें अहसास तक नहीं होगा।' भारतीय सेना में सैनिक रहे हजारे ने कहा, 'मेरा भारत-पाक युद्ध के दौरान खेमकरन सेक्टर में मौत से सामना हुआ था। मुझे जो मिला वह बोनस है। मैं देश और समाज की अंतिम सांस तक सेवा करूंगा।'
अन्ना ने एक बयान जारी कर कहा कि उनकी सुरक्षा बढ़ाने से राज्य पर वित्तीय बोझ बढ़ेगा। हजारे ने यह बयान ऐसे समय में जारी किया है जब पिछले साल उन्हें धमकी भरे कई पत्र मिले थे जिनमें उन्हें मारने तक की धमकी दी गई थी।
Anna hazara said their security guards busy in phone chatting and busy in wats up, many times they are late in morning. 9 security guards are appointed for his security.