दिल्ली सरकार के आदेश, अफसरों में बेचैनी
दिल्ली सरकार के आला अफसरों में आजकल खासी बेचैनी है। उसका कारण यह है कि सरकार छोटे स्तर के अफसरों को विभिन्न विभागों का मुखिया बना रही है। ये आला अफसर समझ नहीं पा रहे हैं कि सरकारी कामकाज में अपनी भागीदारी कैसे निभाएं। सरकार के इन्हीं निर्णयों के चलते सरकार के तीन आला अधिकारी लंबे अवकाश पर जा चुके हैं। संभावना जताई जा रही है कि सरकार के इसी 'भेदभाव' के चलते कुछ और आला अफसर भी अवकाश पर जा सकते हैं। माना जा रहा है कि दिल्ली सरकार का अपने अफसरों का चल रहा टकराव आगामी दिनों में शासन चलाने में परेशानी का सबब बन सकता है।
दिल्ली सरकार में काम कर रहे तीन आईएएस अधिकारी आजकल लंबे अवकाश पर चल रहे हैं। इनमें पीडब्ल्यूडी, उद्योग व विजिलेंस विभाग के प्रमुख चेतन सांघी, ऊर्जा सचिव शंकुतला गेमलीन तो शामिल हैं ही, अब स्वास्थ्य सचिव अमरनाथ भी लंबे अवकाश पर चले गए हैं। इन तीनों आला अफसरों ने आप सरकार पर प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से संवैधानिक रूप से काम न करने के आरोप लगाए हैं। फिलहाल सरकार इनके आरोपों से बेपरवाह है और उसने विभागों में कामकाज को जारी रखने के लिए निचले स्तर के अफसरों को प्रमुख बनाना शुरू कर दिया है। फिलहाल दो विभागों में यह बदलाव कर दिया गया है। इनमें पीडब्ल्यूडी व स्वास्थ्य विभाग शामिल है।
सूत्र बताते हैं कि पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन ने कल एक आदेश जारी कर विभाग के इंजीनियर इन चीफ सर्वज्ञ श्रीवास्तव को पीडब्ल्यूडी का प्रमुख बनाने का आदेश जारी कर दिया है। जबकि इस पद पर अभी तक आईएएस अधिकारी ही प्रमुख बनते रहे हैं। इस निर्णय पर इसलिए हैरानी जताई जा रही है कि अब छोटे स्तर का एक अधिकारी विभाग की पॉलिसी के अलावा बजट पर भी निगाह रखेगा, जबकि ये दोनों महत्वपूर्ण मसले आईएएस स्तर के अधिकारी ही संभालते रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि श्रीवास्तव को दिल्ली सरकार के मुख्यालय दिल्ली सचिवालय में ऑफिस भी दिया जा रहा है, जबकि अभी तक वह आईटीओ स्थित पीडब्ल्यूडी के मुख्यालस से कामकाज कर रहे थे। माना जा रहा है कि इस निर्णय से सरकार को इसलिए भी परेशानी नहीं होने वाली, क्योंकि हाल ही में सीएम ऑफिस ने एक आधिकारिक सर्कुलर जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि सरकार के मंत्री छोटे स्तर के अधिकारी को भी विभाग का प्रमुख नियुक्त कर सकते हैं।
दूसरी ओर सरकार ने एक और आदेश जारी कर आईआरएस अधिकारी डॉ़ तरुण सीम को स्वास्थ्य विभाग का सेक्रेटरी नियुक्त कर दिया है। इस निर्णय से आला अफसरों में खासी बेचैनी है, उसका कारण यह है कि इस विभाग में चार आईएएस अधिकारी मधु गर्ग, फैजी ओ हाशमी, आकाश महापात्र व निखिल कुमार स्पेशल सेक्रेटरी के तौर पर काम कर रहे हैं। सरकार ने यह निर्णय इसलिए लिया है, क्योंकि हेल्थ सेक्रेटरी अमरनाथ लंबे अवकाश पर चले गए हैं। अब ये चार आईएएस अधिकारी सीधे तौर पर अपने से निचले स्तर के आईआरएस अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे। आला अधिकारी इसलिए भी परेशान हैं कि हेल्थ सेक्रेटरी का पद आईएएस कॉडर का है। आला अधिकारी मान रहे हैं कि सरकार के इस प्रकार के निर्णय नियमों के अनुरूप नहीं है, इसलिए शासन का कामकाज प्रभावित हो सकता है। माना जा रहा है कि सरकार के इस निर्णय के विरोध में आगामी दिनों में कुछ और भी आला अधिकारी लंबे अवकाश पर जा सकते हैं।