Defeated By 1Lac Votes
नई दिल्ली
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के बीच चल रही आरोप-प्रत्यारोप का स्तर मंगलवार को और भी गिर गया। अरुण जेटली द्वारा किए गए मानहानि के केस के जवाब में केजरीवाल ने कहा, 'जेटली का यह दावा पूरी तरह झूठा और निराधार है कि वह एक बड़ी हस्ती हैं। जैसा कि उन्होंने दावा किया है, उनकी छवि को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है।'
केजरीवाल ने कोर्ट को दिए जवाब में कहा कि उनकी नजर में जेटली की कोई सार्वजनिक छवि नहीं है। वैसे भी यह केस उनकी निजी छवि को लेकर नहीं बल्कि उनकी सार्वजनिक छवि को लेकर है। उन्होंने कहा कि एक लोकतंत्र में यह जनता के उनके प्रति विश्वास और प्रतिक्रिया से साबित होता है।
पढ़ें: 'DDCA रिपोर्ट में VIP नाम देने का था दबाव'
केजरीवाल ने कहा, '2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अमृतसर से चुनाव लड़ा था। बीजेपी की सरकार तो बनी पर उन्हें एक लाख से भी ज्यादा वोटों से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में भारतीय लोकतंत्र ने उनके पब्लिक कैरक्टर के दावे को नहीं माना है।'
यह भी पढ़ें: केंद्र नहीं, बस कोर्ट रोक सकता है जांच: केजरी
जेटली पर अपने आरोप को पुख्ता करने के लिए आम आदमी पार्टी ने करीब दो हजार पेज का सबूत कोर्ट में दाखिल किया है।