अंतरिक्ष के कचरे से पृथ्वी को खतरा! |
अंतरिक्ष में फैला हुआ कचरा पृथ्वीवासियों के लिए खतरा बन चुका है, हाल में हुई एक घटना ने नासा के वैज्ञानिकों को हैरत और चिंता में डाल दिया है। पृथ्वी के वायुमंडल में कुछ ही दिन पूर्व एक अजीबो-गरीब चीज देखने को मिली है, कहा जा रहा है कि यह अजीबो-गरीब चीज मलबा हो सकती है।
नासा के प्रशासक चाल्र्स बोल्डन ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि अंतरिक्ष में मलबा लगातार बढ़ता जा रहा है, यदि इसे जल्दी ही साफ नहीं किया गया तो यह पृथ्वी और पृथ्वीवासियों के लिए खतरा बन सकता है, यह मलबा आखिर अंतरिक्ष तक कैसे पहुंचा। यह मलबा और कुछ नहीं बल्कि पुराने रॉकेट, निष्क्रिय सैटेलाइट और मिसाइल के विस्फोटक अवशेष आदि हैं, यह मानवीय कचरा तभी से जमा होना शुरू हो गया था जब से अंतरिक्ष कार्यक्रमों की शुरु आत हुई, यह कचरा सैटेलाइट के टकराने से अंतरिक्ष में हजारों सैटेलाइट्स का कचरा फैल जाता है, जो खतरा पैदा कर सकते हैं। यह टीवी सिग्नल, मौसम की भविष्यवाणी, ग्लोबल पोजिशनिंग के नेविगेशन और इंटरनेशनल फोन कनेक्शनों से जुड़ी सेवाओं पर असर डाल सकता है। नासा ने चेताया
मीर स्पेस स्टेशन का इस्तेमाल बंद करने से पूर्व ही इसके सोलर पैनलों पर मलबे ने बुरा असर किया था, कभी कभार कुछ काफी बड़े मलबे भी पृथ्वी पर आ सकते हैं, ऐसा ही एक मलबा सऊदी अरबिया में कहीं मिला था। ज्यादातर अंतरिक्ष में मौजूद कई मलबे एक फायरबॉल का रूप ले लेते हैं, नासा ने कहा कि हमें जल्द ही अंतरिक्ष से मलबे को साफ करना होगा, वरना यह एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है।
पांच लाख जंक टुकड़ों का कचरा
नासा का अनुमान है कि 5,00,000 स्पेस जंक टुकड़े अंतरिक्ष में मौजूद हैं, यह स्पेस जंक वैज्ञानिकों के लिए चुनौती बनी हुई है, 13 नवम्बर को कोई चीज पृथ्वी के पास देखी भी गई है, लेकिन अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि अजीब सी दिखने वाली यह चीज पृथ्वी से टकराई है या नहीं। कहा जा रहा है कि यह अजीबो-गरीब चीज ‘डब्ल्यूटीफ-1190’ हो सकती है, ‘डब्ल्यूटीफ-1190’ एक तरह का स्पेस जंक है, ये या तो फ्लैट होता है या फिर हॉलो, यह कोई पुराना फ्यूल टैंक भी हो सकता है। ‘डब्ल्यूटीफ-1190’ का साइज अनुमानन एक से 100 मीटर तक का होता है, लेकिन इतने छोटे आकार के स्पेस जंक भी काफी बड़ा नुकसान कर सकते हैं।