अगले साल अप्रैल से अब आपको रेलवे में सफर के लिए अपने बच्चों का भी पूरा किराया देना पड़ेगा...
अब तक 5 से 12 साल की उम्र के बच्चों का आधा किराया ही चार्ज किया जाता था, लेकिन अब बच्चों का किराया भी व्यस्क के समान ही लगेगा। यह बढ़ोतरी स्लीपर और एसी क्लास के किराये में ही होगी, अनारक्षित श्रेणी के टिकटों की दरों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। रेलवे की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक किराये की बदली हुई दरें अप्रैल 2016 से लागू होंगी। रेलवे के मुताबिक अभी तारीख का फैसला नहीं हुआ है, अधिसूचना जारी करते वक्त यह बताया जाएगा कि किस दिन से किराये की नई दरें लागू होंगी। हालांकि यह किराया किसी भी ट्रेन में अनारक्षित श्रेणी के टिकटों पर लागू नहीं होगा।
रेलवे के मुताबिक उन लोगों से भी बच्चों का आधा ही किराया वसूला जाएगा, जो रिजर्वेशन के वक्त बच्चे के लिए अलग सीट के लिए आवेदन नहीं करेंगे। रेलवे रिजर्वेशन फॉर्म में भी बदलाव करने वाला है, जिसमें बच्चों के लिए पूरी सीट या आधी सीट चुनने का विकल्प भी मौजूद रहेगा।