पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर एक टीवी टैलंट हंट शो में भारतीय जजों को शामिल करने पर लोग ग़ुस्सा जता रहे हैं.
ये विरोध जियो टीवी के एक सिंगिंग शो 'एशिया सिंगिंग सुपरस्टार' को लेकर हो रहा है जिसमें बॉलीवुड संगीतकार शंकर महादेवन और गायिका श्वेता पंडित को जज बनाया गया है.
वहां सोशल मीडिया पर #GeoBetraysYetAgain यानी 'जियो ने फिर ग़द्दारी की' ट्रेंड कर रहा है और कई लोग जियो टीवी को 'ग़द्दार' बता रहे हैं.
इससे पहले भारत में शिवसेना के विरोध को देखते हुए कई पाकिस्तानी कलाकारों के कार्यक्रम रद्द किए जा चुके हैं.
पिछले महीने पाकिस्तानी ग़ज़ल गायक ग़ुलाम अली को मुंबई में अपना कंसर्ट रद्द करना पड़ा था.
इसके अलावा हाल में मुंबई में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी की किताब के विमोचन कार्यक्रम के आयोजक सुधींद्र कुलकर्णी का मुंह काला कर दिया गया था.
ऐसे में, जियो टीवी के शो में भारतीय जजों के विरोध को 'जैसे को तैसा' समझा जा सकता है. कई लोग जियो टीवी से अपील कर रहे हैं कि वो अपने शो 'एशिया सिंगिंग सुपरस्टार' को रद्द कर दे.
सोशल मीडिया पर कई पाकिस्तानी जहां भारत में गोमांस के संदेह में कई लोगों को मारे जाने का मुद्दा उठा रहे हैं तो कई भारत पर नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी के इल्ज़ाम भी लगा रहे हैं. ट्विटर पर सैयद मुनीम ने लिखा, "जियो भारतीय एजेंडे पर काम कर रहा है."
एक अन्य यूज़र हया सुरैया ने लिखा, "मेरे घर में जियो पर बैन है. हम अपने पैसे के इस्तेमाल से जियो जैसे ग़द्दार को पाकिस्तान बर्बाद नहीं करने देंगे."
वहीं कई लोग इस पूरी मुहिम पर सवाल भी उठा रहे हैं.
औवेस ज़फर ने लिखा है, "उम्मीद है #GeoBetraysYetAgain ट्रेंड कराने वाले लोगों ने भारतीय गानों पर थिरकरना और भारतीय अभिनेत्रियों को घूरना बंद कर दिया होगा."