नई दिल्ली
प्रदूषण के बोझ से परेशान दिल्ली शहर में आज दूसरा कार-मुक्त दिवस मनाया जा रहा है। सरकार द्वारा लोगों से अपनी कार छोड़कर सार्वजनिक यातायात का इस्तेमाल करने की अपील को और वजनदार बनाने के लिए सीएम केजरीवाल भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने ट्विटर पर लोगों को बताया कि वह आगामी 22 जनवरी को साइकल से दफ्तर जाएंगे।
एक ओर जहां सीएम ने आज के इस कार्यक्रम में सीधे तौर पर शिरकत की, वहीं उन्होंने ट्वीट कर आगामी कार्यक्रमों के बारे में भी बताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, '22 दिसंबर को पूर्वी दिल्ली में कार मुक्त दिवस होगा। 22 जनवरी को हम सब एक दिन के लिए कार छोड़ दें और साइकल से या फिर सार्वजनिक यातायात का इस्तेमाल कर दफ्तर जाएं। मैं अपने दफ्तर साइकल से जाऊंगा।'
सीएम ने आज के कार-मुक्त दिल्ली के मौके पर द्वारका इलाके में प्रतिभागियों के साथ मिलकर साइकल रैली में भी हिस्सा लिया। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित कर दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने में जनसहयोग की अपील की। उनके साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और यातायात मंत्री गोपाल राय भी मौजूद थे। इससे पहले, शनिवार को आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर अपील की थी, 'रविवार को सुबह 8 बजे द्वारका खेल परिसर, सेक्टर 11 में माननीय सीएम केजरीवाल के नेतृत्व में आयोजित साइकल रैली में हिस्सा लें।'इससे पहले, दिल्ली के पहले कार-मुक्त दिवस पर भी वह कार्यक्रम में शामिल हुए थे और लोगों के साथ मिलकर साइकल मार्च में हिस्सा लिया था।
द्वारका में रविवार को मनाए गए कार फ्री डे में सीएम अरविंद केजरीवाल मफलर बांधकर साइकल चलाते नजर आए। इस दौरान वहां खूब भीड़ जुटी। कार फ्री वाले रूट पर हैवी ट्रैफिक एरिया में संडे को आम दिनों से 50 पर्सेंट कम प्रदूषण रहा। पूरी दिल्ली में 21 पर्सेंट कम प्रदूषण दर्ज किया गया। केजरीवाल के साथ मफलर जाड़े के मौसम में एक क्षण भी अलग नहीं होता है। वह किसी भी पब्लिक फंक्शन में जाते हैं तो मफलर साथ में रहता है। एक समय वह आया जब केजरीवाल मफलर मैन के नाम से पहचाने जाने लगे।
परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि अगला कार फ्री डे 22 दिसंबर को लक्ष्मी नगर से पटपड़गंज के बीच मनाया जाएगा। 22 जनवरी को पूरी दिल्ली कार फ्री बनाने की तैयारी है।
प्रदूषण के बोझ से परेशान दिल्ली शहर में आज दूसरा कार-मुक्त दिवस मनाया जा रहा है। सरकार द्वारा लोगों से अपनी कार छोड़कर सार्वजनिक यातायात का इस्तेमाल करने की अपील को और वजनदार बनाने के लिए सीएम केजरीवाल भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने ट्विटर पर लोगों को बताया कि वह आगामी 22 जनवरी को साइकल से दफ्तर जाएंगे।
एक ओर जहां सीएम ने आज के इस कार्यक्रम में सीधे तौर पर शिरकत की, वहीं उन्होंने ट्वीट कर आगामी कार्यक्रमों के बारे में भी बताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, '22 दिसंबर को पूर्वी दिल्ली में कार मुक्त दिवस होगा। 22 जनवरी को हम सब एक दिन के लिए कार छोड़ दें और साइकल से या फिर सार्वजनिक यातायात का इस्तेमाल कर दफ्तर जाएं। मैं अपने दफ्तर साइकल से जाऊंगा।'
Muffler man kejriwal |
द्वारका में रविवार को मनाए गए कार फ्री डे में सीएम अरविंद केजरीवाल मफलर बांधकर साइकल चलाते नजर आए। इस दौरान वहां खूब भीड़ जुटी। कार फ्री वाले रूट पर हैवी ट्रैफिक एरिया में संडे को आम दिनों से 50 पर्सेंट कम प्रदूषण रहा। पूरी दिल्ली में 21 पर्सेंट कम प्रदूषण दर्ज किया गया। केजरीवाल के साथ मफलर जाड़े के मौसम में एक क्षण भी अलग नहीं होता है। वह किसी भी पब्लिक फंक्शन में जाते हैं तो मफलर साथ में रहता है। एक समय वह आया जब केजरीवाल मफलर मैन के नाम से पहचाने जाने लगे।
परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि अगला कार फ्री डे 22 दिसंबर को लक्ष्मी नगर से पटपड़गंज के बीच मनाया जाएगा। 22 जनवरी को पूरी दिल्ली कार फ्री बनाने की तैयारी है।