वनों को हो रही कटाई और चोरी,
आरोप चैकियों के प्रभारियों पर
आला अधिकारी स्थिति से बन रहे जानकार भी अंजान
Umaria :- राजस्व विभाग के अनुसार वनविभाग वनों की सुरक्षा के नाम पर उमरिया नगरपालिका क्षेत्र की सैंकडों एकड भूमि पर कब्जा बनाये रखा गया है , हकीकत में वनविभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों पर वनों की अवैध कटाई, वन चैकियों केा उजाडने के आरोप लग रहे है। इन वनों की सुरक्षा करने वाले कर्मचारी , अधिकारी ग्रामीणों की सूचना को नजरअन्दाज करने से नहीं चूक रहे हैं। इसका परिणाम है कि जिले के कई क्षेत्रों में चैकी की सुरक्षा करने वाले ही अपनी चैकी के सामग्री को बेच रहे हैं। आरटीआई के द्वारा इन जानकारियों को हासिल करने के प्रयास निष्फल साबित हो रहे हैं। वनविभाग के आला अधिकारी कुम्भकरिणी निद्रा में सो रहे हैं, एक जानकारी के अनुसार उमरिया वन क्षेत्र फल में कमी आयी है।
ग्राम पंचायत ने बनाया पंचनामा:- वनविभाग के कर्मचारियों को बिजौरी गांव के ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकडते हुए ग्राम पंचायत के द्वारा ही पंचनामा तैयार किया गया। ग्राम पंचायत बिजौरी के सदस्यों ने इसकी सूचना सीसीएफ शहडोल और वनविभाग के अधिकारियों की दी थी। ग्रामीणों के अनुसार बीटगार्ड, वनपाल और डिप्टीरेंजर के द्वारा वनचैकी के दरवाजे, खिडकियों आदि की चोरी की गई है। वहीं लकडी की चिराई के सबूत को भी स्थानीय प़त्रकार के समक्ष प्रस्तुत करते हुए इस पर प्रकरण दर्ज करवाने वाली कार्रवाई का आग्रह किया था। लेकिन आला अधिकारी इस क्षेत्र को बफर क्षेत्र का मामला बता रहे हैं।
जरहा तेंदुपत्ता गौदाम से पट्टियां गायब:- उमरिया वनपरिक्ष़्ोत्रान्तर्गत आने वाले जरहा तेंदुपत्ता गोदाम से सागौन की 50 पट्टियां गायब हो गयी हैं। ग्रामीणों के अनुसार इस मामले में भी चैकी के रखवालों का ही हाथ है। नौराजाबाद वनपरिक्षेत्र में सौगान के बहुतायत पेड पाये जाते थे। इस क्षेत्र से लगातार सागौन की चोरी होने की घटनाएंे प्रकाश में आती रहती है। जानकारों के अनुसार इस क्षेत्र से हो रही सागौन की चोरी बिना वहां के रखवालों के सम्भव नहीं है।
नहीं दिया आरटीआई का जबाबः- नौराजाबाद वनपरिक्षेत्रान्तर्गत आनेवाले भनपुरा क्षेत्र एक प्रकरण की जांच के लिए आरटीआई लगाई गयी थी । लेकिन छ माह बीतनें के बाद भी आरटीआई की जानकारी को दो बार नस्तीबद्ध कर जानकारी को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस प्रकरण में किसी वनकर्मी की संलिप्तता है। सम्बन्धित कर्मचारी को बचाने का प्रयास वन विभाग द्वारा किया जा रहा है। इन सब मामलों से वन विभाग के आला अधिकारियों की ओर शक की सुई घूमती हुई दिखायी देती है।
वर्जन:- एम एल लडिया, वनसंरक्षक और वनमंडलाधिकारी उमरिया
आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बिजौरी गांव तो बफर क्षेत्र के अन्तर्गत आता है।वहीं जरहा तेेदु पत्ता गोदाम के सिलसिले में हुई चोरी के लिए एसडीओ को जांच के लिए निर्देशित करता हॅेू।
Umaria forest AREA IS SHRINKING, LOTS OF THEFT ACTIVITY FOUND IN UMARIA FOREST. THE QUARTERS OF FOREST COLONY IS ALSO SUFFERING FROM THEFT OF WINDOWS AND DOOR. THE UMARIA MUNICIPAL LAND IS ALSO ILLEGALLY CAPTURED BY FOREST DEPARTMENT. TENDU PATTA IS ALSO THEFT BY A LOOBY WITH THE HELP OF FOREST EMPLOYEES. CORRUPT OFFICERS ALSO NOT REPLYING RTI APPLICATION ON TIME.