Canada, the nation that produced such treasures as Wayne Gretzky, Seth Rogen and Rob Ford, has been ranked as the country that is most admired and has the best reputation in the world, by the Reputation Institute.
The agency released the results of its annual survey of 55 countries Wednesday and Canada emerged as the top dog. The nations were measured according to its levels of trust, esteem, admiration and respect from an online panel of more than 27,000 people from the G8 countries.
The Institute's Managing Partner Fernando Prado told Canada AM on the CTV network Wednesday the country's best attributes were its ethical reputation with no corruption, as well as being a safe place, for having a high level of welfare for its inhabitants, and its effective government and friendly and welcoming people.
The survey measures 16 qualities such as the country's safety, beauty, friendliness of residents, progressive social and economic policies and effectiveness of government.
Canada has dominated this poll since it began in 2011. This is the fourth time in five years Canada got the top spot after slipping to number 2 last year behind Switzerland.
The neighbors up north were the lone North American nation to crack the poll's top 20, which was heavily represented by European nations.
There is a gap between the emotional perception of the (U.S.) and the rational one.
The United States ranked at number 22.
Prado said the U.S. has an "average" reputation and though they scored well in areas like technology, a stigma surrounding the country hurt the America in the overall rankings, he said.
"(The U.S.) was not perceived well emotionally by others," he said. "There is a gap between the emotional perception of the country and the rational one."
दुनिया भर में किसी देश को देखने के नजरिये पर किए गए रिसर्च में कनाडा को दुनिया के सबसे सम्मानित देश का दर्जा दिया गया है। रेप्युटशन इंस्टिट्यूट की सालाना रिपोर्ट में उत्तरी अमेरिका के इस देश को दोबारा से यह रुतबा हासिल हुआ है।
इस सर्वे में सरकार, पर्यावरण और अर्थव्यवस्था के लिहाज से 55 देशों पर विचार किया गया है। G-8 देशों के 27 हजार लोगों के बीच कराए जाने वाले इस सर्वे में 55 देशों के प्रशासन, लोगों के बीच उसके लिए आदर-सम्मान और भरोसे को मापा जाता है।
2010 में जब से यह सर्वे शुरू हुआ है, तब से कनाडा चार बार पहले स्थान पर रहा है। अभी तक छह बार यह सर्वे कराया जा चुका है। हालांकि पिछले साल के सर्वे में कनाडा पहले स्थान पर रहे स्विट्जरलैंड से पिछड़कर दूसरे स्थान पर आ गया था।
इस सर्वे में उत्तरी यूरोप के देशों की मौजूदगी देखी जा सकती है। नॉर्वे दूसरे स्थान पर, स्वीडन तीसरे, और पिछले साल का विजेता स्विटजरलैंड चौथे स्थान पर रहा है।ब्रिटेन दो सीढ़िया ऊपर चढ़कर 13वें रैंक पर रहा जबकि दुनिया का सबसे ताकतवर देश माना जाने वाला अमेरिका 22वें स्थान पर है। इस लिस्ट में दुनिया के ताकतवर देशों में गिने जाने वाले रूस 52वें स्थान पर जबकि चीन 46वीं रैंक पर है।
इस सर्वे में सरकार, पर्यावरण और अर्थव्यवस्था के लिहाज से 55 देशों पर विचार किया गया है। G-8 देशों के 27 हजार लोगों के बीच कराए जाने वाले इस सर्वे में 55 देशों के प्रशासन, लोगों के बीच उसके लिए आदर-सम्मान और भरोसे को मापा जाता है।
2010 में जब से यह सर्वे शुरू हुआ है, तब से कनाडा चार बार पहले स्थान पर रहा है। अभी तक छह बार यह सर्वे कराया जा चुका है। हालांकि पिछले साल के सर्वे में कनाडा पहले स्थान पर रहे स्विट्जरलैंड से पिछड़कर दूसरे स्थान पर आ गया था।
इस सर्वे में उत्तरी यूरोप के देशों की मौजूदगी देखी जा सकती है। नॉर्वे दूसरे स्थान पर, स्वीडन तीसरे, और पिछले साल का विजेता स्विटजरलैंड चौथे स्थान पर रहा है।ब्रिटेन दो सीढ़िया ऊपर चढ़कर 13वें रैंक पर रहा जबकि दुनिया का सबसे ताकतवर देश माना जाने वाला अमेरिका 22वें स्थान पर है। इस लिस्ट में दुनिया के ताकतवर देशों में गिने जाने वाले रूस 52वें स्थान पर जबकि चीन 46वीं रैंक पर है।