Maggi के बाद Amitabh Bachaan एक और विज्ञापन में फंस सकते है!
मुंबई। मैग्गी विवाद के बाद अब अमिताभ बच्चन एक और विवाद में फंस सकते है. यह मामला आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल की पॉलिसी का विज्ञापन का है । इसमें अमिताभ ने जोर शोर से icici prudential की पॉलिसीज का प्रचार किया था. RTI से मिली जानकारी के अुनसार ICICI Prudentail Life की पॉलिसीज IRDA से मंजूर ही नहीं है। आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल ग्राहकों को गलत जानकारी देती थी की सारी पॉलिसीज इरडा से approve है और उसके पास approval सर्टिफिकेट है , परcompany नें approval certificate दिखने से मना कर दिया। बाद में RTI से पता चला की IRDA के पास approval certificate का कोई design या format ही नहीं है आज तक IRDA नें किसी को जारी ही नहीं किया .
एक्सपर्ट्स की जानकारी के मुताबित आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल की पॉलिसीज कई मामलो में IRDA guidelines के खिलाफ है। वैसे एक जनहित याचिका बॉम्बे हाई कोर्ट में लम्बित है.
CLICK:
ICICI Pru Denied approval certificate
No Life Insurance Policy In India Have IRDA Approval Certificate...-RTI
Other Finance News
अमिताभ ने पब्लिक को बेवकूफ बना कर policy बेचीं !