RPF की अनाधिकृत विक्रेताओं से करोड़ो हफ्ता वसूली , उच्च अधिकारी तक पहुचता है पैसा !
बड़े रेल्वे स्टेशन जैसे मुंबई ,इगतपुरी पुणे कसारा ,कल्याण, भुसावल जहाँ रेलगाड़ी ज्यादा समय रुकती है वहां हर illegal hawker Rs 300 -500 RPF को रोज हफ्ता देता है. चलती ट्रेन में भी यही rate रेलवे सुरक्षा बल के constable वसूली करते है। हर hawker का बाक़ायदा record रखा जाता है , और हर नए हॉकर को पहले एडवांस देना पड़ता है। हर बड़े station पर 30 - 50 hawkers होते है और रोज का १५०००-२५००० का हफ्ता वसूल होता है। सिर्फ Central Railway में रोज Rs 2 -3 lac की वसूली होती है और महीने का Rs 75 -1 cr तक की वसूली होती है। यह पैसा नीचे से ऊपर class 1 officers तक जाता है। इसमें अगर Chief security Commissioner को भी जाता हो तो कोई आश्चर्य नही। वरना उसकी मर्जी के बिना किसी की कोई मजाल नही की इतनी हिम्मत करे।
इतना हफ्ता देने पर हर illegal hawker Rs 5 की tea 10 में बेचते है और simple water को मिनरल बना कर Rs 20 में देते है। यह पैसा जनता को लूट के वसूल होता है और अफसर शिकायत करने पर कोर्ट की Rs 200 penalty का रोना रोते है।
इतना हफ्ता देने पर हर illegal hawker Rs 5 की tea 10 में बेचते है और simple water को मिनरल बना कर Rs 20 में देते है। यह पैसा जनता को लूट के वसूल होता है और अफसर शिकायत करने पर कोर्ट की Rs 200 penalty का रोना रोते है।