ब्रिटेन: पार्टी खत्म होने के बाद महिलाओं ने पी जमकर दारू, मचाया गदर
Leaverpool: ब्रिटेन के लीवरपूल शहर में एंट्री रेसकोर्स पर पारंपरिक प्री-ग्रैंड नेशनल सेलेब्रेशन का आयोजन किया गया। शुक्रवार लेडिज डे के मौके पर सैकड़ों महिलाएं ग्लैमरस लुक में नजर आईं। हालांकि, कुछ ही देर में यहां का माहौल बेहद फूहड़ हो गया। हुआ यूं कि कई महिलाओं ने इतनी ज्यादा शराब पी ली कि वो अपने घर जाने की स्थिति में भी नहीं थी। कुछ इधर-उधर डोलने लगी।
दरअसल, रेसकोर्स पर कई घंटों घुड़सवारी का आनंद लेने वाली सैकड़ों महिलाएं और पुरुष दिनभर शराब पीते रहे। रेस खत्म होने के बाद महिलाएं ग्राउंड में जहां-तहां गिरती पड़ती नजर आईं। उनके साथी उन्हें संभालने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन नजारा फूहड़ होता जा रहा था। एक महिला ने खुद को पुलिसवाले के हवाले कर दिया। पुलिसवाले ने उसे गोद में लेकर फोटो खिंचाई। इस दौरान महिला की ड्रेस हवा में उड़ गई। वहीं, दर्जनों महिलाएं हाई हील शूज पहनने के कारण बार-बार गिरती रहीं।