'फ़ायर ब्रिगेड नहीं पहुँची शर्म करे ये देश'
मुंबई में अभिनेत्री रिया सेन के अंधेरी-स्थित दो फ़्लैट भीषण आग में जलकर पूरी तरह ख़ाक हो गया है.
हादसे के वक्त रिया घर में अपनी मां मुनमुन सेन के साथ मौजूद थीं.
मुंबई के अंधेरी में रुइया पार्क बिल्डिंग की छठी मंजिल पर रिया सेन का घर है. वे यहां अपनी मां और पिता के साथ रहती हैं.
बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात करीब डेढ़ बजे घर में आग लगने की खबर मिली. घटना के दौरान रिया सेन, माँ मूनमून सेन और पिता के आलावा घर में काम करने के लिए दो महिलाएं थी.
अफ़रा-तफ़री के बीच पूरा परिवार बिल्डिंग से नीचे आया.
दमकल विभाग ने पहुंचकर आग पर क़ाब़ू पाया लेकिन तब तक रिया सेन का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया.
ए.सी. में धमाके से लगी आग
रिया सेन ने देर रात ट्विटर पर अपना गुस्सा जताया. उन्होंने लिखा, "हमारी बिल्डिंग में आग लगी है, हमारे दो घर जल कर बर्बाद हो गए. दमकल की गाड़ियों को आने में पूरा एक घंटा लग गया. शर्म है इस देश पर."
दमकल अधिकारियों के मुताबिक़ घर में इलेक्ट्रॉनिक समान, फ़र्नीचर सब कुछ राख हो गया. आग फ्लैट नंबर 601 और 602 से बाहर नहीं फैली.
बिल्डिंग में रहने वालों के मुताबिक़ रिया सेन के घर में लगे ए.सी. में धमाका होने के वजह से आग लगी थी और फिर आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया.
घटना के बाद रिया सेन और मूनमून सेन परिवार सहित रिश्तेदार के घर रुकी हुई है.