मुंबई. बॉलीवुड में अपने गंभीर अभिनय के लिए पहचाने जानेवाले नसीरुद्दीन शाह की अपकमिंग फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स काफी चर्चा में है। पटना हाई कोर्ट ने फिल्म के प्रसारण पर भी रोक लगा दी है। वहीं अब बताया जा रहा है कि फिल्म् में नसीरुद्दीन शाह दिल्लील के सीएम केजरीवाल की भूमिका में नजर आएंगे। फिलहाल इस फिल्म् ने रिलीज होने से पहले ही काफी पब्लिसिटी गेन कर ली है।
मंगलवार को अपनी हालिया फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ के प्रमोशन के दौरान नसीरुद्दीन शाह ने खुद यह बात कही है ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ में मेरा किरदार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल से प्रेरित है। आप यह भी कह सकते हैं कि मैं उनका आदर्श स्वरूप हूं जो अन्याय के खिलाफ लड़ता है और यह मानने को तैयार नहीं कि जो हो रहा है होने दो। वह सारी घटनाओं का चश्मदीद गवाह है और अंत तक लड़ता है और जीतता है।’ नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म के साथ फिल्म की पूरी कास्ट सहित अपने निर्देशक के सी बोकाडिया को शुभकामनाएं देते हुए यह भी बताया कि एक लंबे अर्से बाद उन्हें इतने सारे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के लोगों के साथ काम करने का मौका मिला।
रीलीज से पहले ही विवाद
हाल ही में पटना हाई कोर्ट में एक एप्लीकेशन लगाई गयी थी कि फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' में एक सीन में मल्लिका शेरावत ने अपनी न्यूड बॉडी को तिरंगे से कवर रखा है। ये नेशनल फ्लैग का अपमान है और इस पर एक्शन लिया जाना चाहिए। हाई कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि यह फिल्म तब तक रिलीज नहीं होगी, जब तक कि इससे आब्जेक्शनल सीन को हटाया नहीं जाता है।