अनुराग कश्यप की फिल्म 'बॉम्बे वेल्वेट' में अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर के किसिंग सीन को लेकर काफी चर्चा है, लेकिन अनुष्का का कहना है कि वह ऐसी एक्ट्रेस नहीं है जो दूसरों की महज अटेंशन पाने के लिए ऐसे सीन्स नहीं कर सकतीं। उनसे बात हुई तो उन्होंने कहा, 'ऐसा कुछ नहीं है। हम अनुराग कश्यप की फिल्म में काम कर रहे हैं। यहां हर बात के पीछे एक लॉजिक होता है। यूं ही कोई भी सीन शूट नहीं किया जाता।'
तो क्या वह और रणबीर ऐसे सीन्स करने में कंफर्टेबल थे? इसका जवाब देते हुए अनुष्का कहती हैं इसमें कुछ भी नहीं है। हम दोनों ही सिक्योर ऐक्टर्स हैं। यह तो हमारा काम है, फिर इस बारे में क्या सोचना। बहुत अजीब लग रहा है कि इस बारे में एक्सप्लेन करना। हम दोनों ही फिजूल की फिल्में नहीं करते। गौरतलब है कि अनुष्का और रणबीर की जोड़ी पहली बार इस फिल्म में साथ में नजर आएगी।
बता दें कि इस फिल्म में दोनों लीड ऐक्टर्स इंटीमेट सीन में भी दिखेंगे। फिल्म में दोनों के बेहद हॉट किसिंग सीन हैं, जिसपर कुछ ऐसे भी फनी कॉमेंट्स हुए कि रणबीर और अनुष्का के गर्मागरम सीन के कारण विराट बांग्लादेश के खिलाफ मैच में इतनी जल्दी आउट हो गए। खबर है कि दोनों ने 6 से ज्यादा लिप-लॉक सीन इस फिल्म में दिए हैं। कहा जा रहा है कि अनुराग कश्यप ने दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री का अच्छा इस्तेमाल किया है। इस फिल्म में रणबीर और अनुष्का के अलावा के.के. मेनन और करन जौहर भी नज़र आनेवाले हैं।
अनुष्का की हालिया रिलीज फिल्म 'एनएच 10' को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अनुष्का आगे भी कुछ अच्छे प्रॉजेक्ट्स करना चाहती हैं। यही वजह है कि वह अपने लिए कुछ हटकर रोल्स चूज करती हैं।
अनुष्का की हालिया रिलीज फिल्म 'एनएच 10' को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अनुष्का आगे भी कुछ अच्छे प्रॉजेक्ट्स करना चाहती हैं। यही वजह है कि वह अपने लिए कुछ हटकर रोल्स चूज करती हैं।