निसं, ठाणे: ठाणे शहर की वर्तक नगर पुलिस ने मुंबई के प्रतिष्ठित बिल्डर निरंजन हीरानंदानी, (डब्ल्यू जी फोर्ज ऐंड अलाइड इंडस्ट्रीज लि.) कंपनी के चेयरमैन तथा डायरेक्टरों सहित कुल 16 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व ठगी का मामला दर्ज किया है। ठाणे शहर के कैसल मिल सर्कल निवासी दान बहादुर सिंह द्वारा पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, कंपनी पर शेयरधारकों, कैस इन्वेस्टर, कामगारों का कंपनी पर पूर्ण अधिकार होने तथा कंपनी के लाभ में होने के बावजूद उसके नुकसान में होने की बात कहकर कंपनी को बंद कर दिया और सुनियोजित तरीके से उसकी बिक्री भी कर दी। बता दें कि वर्ष 1984 में कंपनी को बंद कर दिया गया था और उक्त कंपनी के 22 एकड़ प्लॉट को हीरानंदानी डिवेलपर को बेचा गया था, लेकिन कंपनी में कार्यरत कामगारों को उनके नुकसान की भरपाई नहीं दी गई। वर्तकनगर पुलिस के इंस्पेक्टर टेले मामले की जांच कर रहे हैं।
Thane City Vartak Nagar Police station register FIR against Builder Niranjan Hiranandani ( WG Forge and Allied Industries Ltd) company chairman and directors with 16 people for cheating and forging . Complaint registered by castle mill worker Daan Bhadur Singh for neglecting workers, cash investors , share holders rights in company. Management declared company in loss in spite of profit and closed the company and planed conspiracy to sell company. Company was shut down by management in 1984 and 22 acres land was transferred to Hiranandani developer, but did not compensated the company workers. Inspector Tele of vartak nagar police station is investigating this matter