Alien In Mars Planet With Torch!
An artificial light source was seen this week in this NASA photo which shows light shining upward from...the ground. This light was discovered by Streetcap1 of Youtube. This could indicate there is intelligent life below the ground and they use light as we do. This is not a glare from the sun, nor is it an artifact of the photo process. Look closely at the bottom of the light. It has a very flat surface giving us 100% indiction that it is from the surface. Sure NASA could go and investigate it, but hey, they are not on Mars to discovery life, but there to stall its discovery. SCW
नासा हमेशा ही इस बात पर नजर रखता है कि पृथ्वी के अलावा कौन सी ऐसी जगहें हैं जहां पर जीवन संभव हो सकता है।
इस मामले में मंगल ग्रह का नाम सबसे आगे आता है। वहां मिले बर्फ के हिस्से इस बात का संकेत देते हैं कि वहां पानी है।
अब एक नए खुलासे ने लोगों को इस बात पर और भी यकीन करने का मौका दिया है कि वहां कुछ तो है जिससे जीवन संभव है।
इस मामले में मंगल ग्रह का नाम सबसे आगे आता है। वहां मिले बर्फ के हिस्से इस बात का संकेत देते हैं कि वहां पानी है।
अब एक नए खुलासे ने लोगों को इस बात पर और भी यकीन करने का मौका दिया है कि वहां कुछ तो है जिससे जीवन संभव है।
नासा ने मंगल गृह पर क्योरिसिटी रोवर नाम का यान भेजा था। मंगल ग्रह पर वो सालों से चक्कर काटकर वहां की तस्वीरें धरती पर भेज रहा था।
क्योरिसिटी रोवर नाम के इस यान ने हाल ही में मंगल ग्रह पर दूर एक जगह से निकलती लाइट की तस्वीर खींची है।
एक यूएफओ ब्लॉगर का कहना है कि इस लाइट जैसी चमकती हुई चीज का दिखना ये संकेत देती है कि वहां जीवन संभव हो सकता है।
क्योरिसिटी रोवर नाम के इस यान ने हाल ही में मंगल ग्रह पर दूर एक जगह से निकलती लाइट की तस्वीर खींची है।
एक यूएफओ ब्लॉगर का कहना है कि इस लाइट जैसी चमकती हुई चीज का दिखना ये संकेत देती है कि वहां जीवन संभव हो सकता है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसा पहले भी कई बार हुआ है जब यान की भेजी गई तस्वीरों को गलत समझा गया है।
लेकिन अगर ये सही हुआ तो इसका सीधा मतलब होगा कि वो एक यूएफओ हो सकता है जिसमें एलियंस रहते हैं।