Aadhar Card Not Compulsory For LPG Gas - Govt.Of India
Aadhar card is not necessary for LPG connection . Govt. is going to withdraw the order which make compulsory of Aadhar card to connection holder. Citizen can also take 2 connection at same address if they have 2 different kitchen at same residence. Supreme court has taken objection of aadhar card compulsion for LPG connection few week back.
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने साफ किया है कि आधार से गैस कनेक्शन को जोडऩे वाली योजना स्थगित कर दी गई है। जिन लोगों ने अब तक आधार को गैस कनेक्शन से नहीं जोड़ा है, उन्हें आगे भी रियायती सिलेंडर मिलते रहेंगे। आधार से गैस कनेक्शन को डी-लिंक करने का आदेश इसी हफ्ते जारी होगा। शुक्रवार को लोकसभा मेंप्रश्नकाल के दौरान पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक हफ्ते के अंदर स्पष्टीकरण जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि एक ही पते पर दो गैस कनेक्शन वाले लोग यह हलफनामा देकर कनेक्शन बचाए रख सकते हैं कि उनके घर में दो रसोई हैं। इस बीच, 25 फरवरी से गैस एजेंसी वाले हड़ताल पर जा रहे हैं।
मोइली ने बताया कि आधार बेस्ड स्कीम के तहत 4.86 करोड़ खातों को जोड़ा गया है। 291 जिलों के 2.06 करोड़ परिवारों को अब तक 57 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी गई है। लेकिन व्यवहारिक दिक्कतें भी आ रही है। गैस सिलेंडर पर सब्सिडी 700 रुपए है, लेकिन बैंक खातों में 400 रुपए ही पहुंच रहे हैं।
नीलेकणि देंगे इस्तीफा
'आधार' कार्ड का काम देखने वाले नंदन नीलेकणि मार्च अंत तक यूआईडीएआई चेयरमैन पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्हें कांग्रेस बेंगलुरू से चुनाव लड़ाने वाली है। नीलेकणि ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। वे लोगों से मिल रहे हैं। पब्लिक ट्रांसपोर्ट, पानी सप्लाई और शिक्षा जैसे मुद्दों को लगातार उठा रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया है कि वेकांग्रेस की सदस्यता कब लेंगे। प्रतिष्ठित पद छोड़कर चुनाव लडऩे के खतरे पर वे कहते हैं, ‘मैंने चुनाव हारने की कोई योजना नहीं बनाई है। बहुत बुरा होगा तो हार जाऊंगा पर ऐसे जोखिम लेना तो जिंदगी का हिस्सा है।’