स्वीडन सेक्स स्पोर्ट्स
स्वीडन में सेक्स बना खेल?
SEX IS SPORTS IN SWEDEN
स्वीडन में अब सेक्स एक स्पोर्ट्स है। वहाँ इसे आधिकारिक रूप से खेलों की लिस्ट में शामिल किया गया है। इसे लेकर वहाँ गोथनबर्ग में 8 जून से पहली यूरोपियन सेक्स चैंपियनशिप भी होगी। मीडिया में कुछ इस तरह की रिपोर्ट छपी है, जो गलत है, फेक है।
असल खबर क्या है, आइए जानते-समझते हैं। स्वीडिश सेक्स फेडरेशन नाम की एक संस्था है वहाँ। वो जगह-जगह स्ट्रीप क्लब (नंगे-अर्धनंगे होकर जहाँ डांस होता है) चलाता है। इसी संस्था ने स्वीडन में सेक्स को एक स्पोर्ट्स के तौर पर मान्यता देने के लिए आवेदन किया था।
स्वीडिश स्पोर्ट्स कॉन्फेडरेशन स्वीडन की वो संस्था है, जो खेलों को मान्यता देती है, तरह-तरह के खेल करवाती है। इस संस्था के पास ही स्वीडिश सेक्स फेडरेशन का आवेदन आया था। स्वीडिश स्पोर्ट्स कॉन्फेडरेशन ने आवेदन को रद्द कर दिया और कहा – हमारे पास और भी काम हैं।
स्वीडन में सेक्स एक स्पोर्ट्स: मीडिया में रिपोर्ट, सोशल मीडिया पर बातें
स्वीडन में सेक्स एक स्पोर्ट्स होगा, इसको लेकर मीडिया में कैसी-कैसी रिपोर्ट छपी, सोशल मीडिया में क्या-क्या बातें हुईं… पहले इसको जानिए। मीडिया रिपोर्ट में लिखा गया कि इस प्रतियोगिता को स्वीडिश सेक्स फेडरेशन की देख-रेख में 6 दिन के लिए कराया जाएगा। इस दौरान अलग-अलग तरह की यौन गतिविधियों में प्रतिभागी शामिल होंगे।
रिपोर्ट में यह बताया गया कि 8 जून से शुरू इस प्रतियोगिता में 45 मिनट से लेकर 1 घंटे तक सेक्सुअल एक्टिविटी में शामिल रहना होगा। कहा गया कि एक दिन में यह खेल ज्यादा से ज्यादा 6 घंटे तक चलेगा और पैनल फिर निर्णय करेगा कि आखिर जीता कौन।
रिपोर्ट में बताया गया कि इस खेल में अलग-अलग देशों से 20 लोग के भाग लेंगे। विजेताओं का फैसला करने के लिए दो मानक बनाए गए हैं। एक जजों का पैनल अपना फैसला देगा और दूसरा दर्शक अपना फैसला व्यूअरशिप रेटिंग और मूल्यांकन से देंगे। अंतिम नतीजों में दर्शकों के वोट का भार 70% होगा जबकि बचे हुए शेष 30% जजों के स्कोर से आएगा।
यह भी लिखा गया कि इस खेल में ओरल सेक्स, सिडक्शन, पेनेट्रेशन, एनड्यूरेंट, नंबर ऑफ ऑर्गेस्म, सेक्स के बारे जानकारी, दो लोगों के बीच केमेस्ट्री आदि चीजें देखते हुए प्रतिभागियों को जज किया जाएगा और उन्हें 5 से 10 के बीच नंबर दिए जाएँगे। इतना ही नहीं अगर किसी प्रतिभागी को कामसूत्र के बारे में जानकारी है तो उसे इस प्रतियोगिता में प्लस प्वाइंट मिलने वाला है।
और तो और, मीडिया ने इस बात को भी लिख डाला कि स्वीडन से इस खेल की शुरुआत करने होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अन्य यूरोपीय देश भी इस खेल को अपनाएँगे और ऐसी प्रतियोगिता करवाएँगे। स्वीडिश फेडरेशन ऑफ सेक्स के अध्यक्ष ड्रैगन ब्राटिच से बात कर मीडिया ने यह भी लिखा कि उन्होंने खेल के तौर पर सेक्स की महत्वता पर जोर डाला है। उन्होंने कहा कि अन्य किसी भी खेल की तरह सेक्स में मनचाहा नतीजा पाने के लिए ट्रेनिंग की जरूरत है, तभी लोग इसमें भाग ले पाएँगे।
Comments
Post a Comment