Samastipur Court News: 'गरीब कब तक तारीख पर तारीख दौड़ेगा... तू मरेगा जरूर', समस्तीपुर में जज को जान से मारने की धमकी
DELAY IN JUSTICE IS ALSO VIOLATION OF ARTICLE 21.
Bihar News: केरल से पत्र भेजा गया है. यह पत्र एक बंद लिफाफे में 15 जून को समस्तीपुर कोर्ट में साधारण डाक के माध्यम पहुंचा. कोर्ट से लेकर पुलिस महकमे तक हड़कंप मच गया.
Imaginary |
समस्तीपुर: आम आदमी की क्या कहें, अब अपराधियों को सजा सुनाने वाले जज भी महफूज नहीं हैं. समस्तीपुर के सीजेएम (CJM) को डाक के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी भरा पत्र बीते गुरुवार (15 जून) को डाक के माध्यम से मिला है. पत्र में लिखा गया है कि 'गरीब कब तक तारीख पर तारीख दौड़ेगा, न्याय की कुर्सी पर बैठकर जो न्याय न करे और बैक डोर से रिश्वत ले उसे इस दुनिया में जीने का कोई अधिकार नहीं है, मैं तुझे जान से मार दूंगा, तू मरेगा जरूर'.
पत्र भेजने वाले ने अपना नाम शालिग्राम कनौजिया बताया. यह पत्र एक बंद लिफाफे में 15 जून को समस्तीपुर कोर्ट में साधारण डाक के माध्यम पहुंचा, जिसके बाद कोर्ट से लेकर पुलिस महकमे तक हड़कंप मच गया. प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के सामने इस पत्र को कोर्ट के कर्मियों ने खोल कर पढ़ा तो सभी दंग रह गए. पत्र दो पर्चियों में था. तुरंत ही इस पत्र की चर्चा कोर्ट में होने लगी.
थाने में दर्ज कराई गई शिकायत
वहीं इस मामले को लेकर सीजेएम ऑफिस के जीआर क्लर्क राजीव कुमार के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसमें समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत चैता दक्षिणी पंचायत के रामाशीष दास के पुत्र शालिग्राम कनौजिया को आरोपित किया गया है. यह पत्र केरल के एर्नाकुलम से आया है, जिसमें पत्र लिखने वाले ने अपना पता अंगारघाट थाने के चैता दक्षिणी बताया है.
इस पत्र की जानकारी के बाद हरकत में आई पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि पत्र लिखने वाला युवक विक्षिप्त है. वह स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी को भी धमकी दे चुका है. वह इन दिनों एर्नाकुलम में रह कर काम करता है.
सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि केरल के एर्नाकुलम से पत्र आया है. धमकी देने वाले ने खुद को अंगारघाट थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया है. इस मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अब तक की जांच में युवक मेंटल बताया गया है. इससे पूर्व भी उसने कई लोगों को धमकी दी थी. पुलिस मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही है.
Comments
Post a Comment