रूस पहले से ही पुरुषों की कमी से जूझ रहा है
जंग के बाद जिस तरह से रूस में पुरुषों की संख्या में लगातार कमी हो रही है ये रूस के लिए और भी ज्यादा चिंता की वजह है। ऐसा इसलिए क्योंकि 2018 में रूसी फेडरल स्टेट स्टैटिक्स सर्विस ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया था कि रूस की कुल जनसंख्या 14.69 करोड़ है। इसमें 6.81 करोड़ पुरुषों की जनसंख्या है जबकि 7.88 करोड़ महिलाओं की जनसंख्या है। ऐसे में साफ है कि पुरुषों की संख्या में कमी का सीधा असर देश के सभी सेक्टर पर पड़ना तय है।
कारोबार पर पड़ रहा है पुरुषों की कमी का असर
राजधानी मॉस्को में पुरुषों की कमी को देखते हुए सोमवार को मॉस्को के मेयर ने इस बात का ऐलान किया कि अब राजधानी से पुरुषों को जंग में नहीं भेजा जाएगा, लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी।
मॉस्को के कई बिजनेस या तो महिलाएं संभाल रही हैं या फिर पूरी तरह से ठप हो गए हैं। देश में मंदी के हालात हैं। होटल, रेस्टोरेंट, मॉल व अन्य व्यवसायिक गतिविधियों में 30% की कमी आई है।
Till 34 age males are less but above 35 females are less
As of 2022, the number of women exceeded that of men in Russia in all age categories above 35 years old. The lowest female-to-male ratio was recorded among Russians between zero and four years old, measuring at 944 girls per one thousand boys
Comments
Post a Comment