Umaria Police Inspector Sundresh Maravi पर कोर्ट में झूठी रिपोर्ट पेश करने पर contempt petition दायर की गयी
UMARIA POLICE INSPECTOR SUNDRESH SINGH MARAVI FILED FALSE AND FRIVILOUS REPORT IN FAVOUR OF RC SCHOOL IN CRPC 156 MATTER INSPITE OF MUNICIPAL NOTICE AGAINST RC SCHOOL FIRE NOC.
DELIBRATE CONTEMPT TO PROTECT SCHOOL MANAGEMENT FROM IPC 420,467,468,120B,34,166A,218 ETC .
Umaria MP STATE: उमरिया थाना प्रभारी पर कोर्ट में झूठी रिपोर्ट पेश करने पर contempt petition दायर की गयी है . RC School पर CRPC 156 के केस में थाना प्रभारी सुंदरेश सिंह मरावी ने CJM कोर्ट में रिपोर्ट दी की स्कूल के पास फायर NOC है पर साथ में कोई प्रमाण पत्र नहीं दिया. कोर्ट को यह भी बताया की तहसीलदार ने बिल्डिंग को वैध बताया पर OC की कॉपी और बयान नहीं जमा किया, सिर्फ एक पन्ने की रिपोर्ट दी .
सपन श्रीवास्तव की याचिका में म्युनिसिपल अफसर के बयान को आधार बनाया गया था कि स्कूल को NBC रूल द्वारा फायर NOC प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है .
CJM Shri Ram Prakash Ahirwar ने आर्डर में CMO के जवाब को अनदेखा किया और पुलिस रिपोर्ट को आधार बना कर FIR दर्ज़ करने की याचिका ख़ारिज कर दी. सुनवाई के दौरान उनको cmo का reply दिखाया गया पर फिर भी निष्पक्ष आदेश नहीं दिया गया . याचिकाकर्ता ने contempt के साथ recall application भी दायर किया है कि ललिता कुमारी आदेश की अवमानना न हो जाये . उमरिया में मजिस्ट्रेट और CJM बहस की stage में बहस नहीं करते और सिर्फ submission करने बोलते है , और बाद में आर्डर में कई बाते छोड़ देते है . बड़े शहर में मजिस्ट्रेट अपना objection लिख कर देते है और जवाब मांगते है .
अभी हाल ही में उमरिया कोर्ट के २ मजिस्ट्रेट पर सुप्रीम कोर्ट में contempt petition फाइल की गयी है की वह दस्तावेज दबा कर ललिता कुमारी guidelines का पालन नहीं करते थे और रिकॉल फाइल करने पर भी गलती नहीं मानते थे .
MISLEADING STATEMENT AMOUNTS TO CRIMINAL CONTEMPT , State of Madhya Pradesh vs . Narmada Bachao Andolan & Ors., (2011) 7 SCC 639
CNR Number | MP54010030962021 |
---|---|
Case Type/Number/Year | UN CR/109/2021 |
Filing | Registration Date | 07-10-2021 | 08-10-2021 |
Status | Pending |
First Date List | 22-10-2021 |
Next Listed Date | 22-10-2021 |
Stage of Case | Argument before Charge / Charge |
Court No. & Judge | 4 - 1 Civil Judge Class 1 and Chief Judicial Magistrate - Shri Ram Prakash Ahirwar |
Petitioner | 1.)SAPAN SHRIVASTAVA |
Respondent | 1.)SUNDRESH SINGH MARAVI @TI UMARIA |
Comments
Post a Comment