CASE FILED AGAINST STAMP AND REGISTRATION OFFICE STAFF FOR ENCOURAGING CRIME IN PROPERTY REGISTRATION AT UMARIA JMFC UNDER CRPC 156(3).
REGISTERING ILLEGAL COLONIES PLOTS, ILLEGAL BUILDINGS, ILLEGAL COMMERCIAL STRUCTURES WITHOUT PROPER NOC AND DOCUMENTS.
उमरिया : स्टाम्प और रजिस्ट्रेशन विभाग के अधिकारियो के ऊपर FIR दर्ज़ करने के लिए CRPC 156 के तहत उमरिया कोर्ट में केस दायर किया गया है। अधिकारियो पर आरोप है कि बिना नगर पालिका की NOC के प्रॉपर्टी रजिस्टर्ड कर रहे थे। विभाग ने बिना COLONONIZER लाइसेंस के कई प्लाट रजिस्टर्ड किये। कोर्ट से इसकी जाँच FIR से IPC 420,166A,409,120B,218 में कराने का अनुरोध किया गया है। अधिकारियो ने भी कोर्ट से जाँच करने का CM HELPLINE में अनुरोध किया गया है. कोर्ट के आदेश अनुसार सुब रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी है की DOCUMENTS का DUE DILIGANCE करे जो की नहीं कर रहे थे। उन पर आरोप है की पैसा लेकर अवैध प्लाट और मकानों का रजिस्ट्रेशन किया और सुप्रीम कोर्ट के कई आदेशों का उल्हंघन किया।
कोर्ट ने सुनवाई की लम्बी DATE दिया है जो की सुप्रीम कोर्ट ललिता कुमारी GUIDELINES के खिलाफ है. crpc 156 के केस URGENT केटेगरी में आते है इसलिए जल्दी ऑनलाइन सुनवाई मांगी जायगी।
उमरिअ कोतवाली POLICE INSPECTOR राकेश उइके को भी IPC 166A में आरोपी बनाया गया है क्योकि आरोपियों को बचाने के लिया सुप्रीम कोर्ट ललिता कुमारी नियमो को तोडा।
accused लिस्ट
1.)ASHISH SHRIVASTAVA R/o
2.) NAVMIDAS CHOUKIKAR R/o
3.) SHIVNANDAN ARSIYA R/o
4.) PRABHAKAR CHATURVEDI R/o
5.) RAKESH UIKEY R/o
6.) State R/o
Comments
Post a Comment