SHOCKING: जेब में मोबाइल रखकर सोया, ब्लास्ट से जिंदा जल गया शख्स
GOT MOBILE FROM GOVT SCHEME
उदयपुर। मोबाइल फोन के साथ लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है। राजस्थान के उदयपुर में ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, उदयपुर के पास नटवलगढ़ गांव में 60 साल के किशोर सिंह की मोबाइल ब्लास्ट से मौत हो गई।
किशोर अपने शर्ट की जेब में मोबाइल रखते थे। घटना वाली रात वे सोते समय जेब से मोबाइल निकालना भूल गए।सोने से मोबाइल दबता रहा और गर्म हो गया। देर रात करीब 2.30 बजे वे टॉयलेट जाने के उठे और जैसे ही लौटे, मोबाइल में ब्लास्ट हो गया। धमाके से उनके कपड़ों में आग लग गई।
पास के कमरे में सोए परिजन कुछ समझ पाते इससे पहले किशोर का शरीर का ज्यादातर हिस्सा जल चुका था। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।परिजन ने पुलिस को बताया कि किशोर ने कुछ दिन पहले ही सरकारी योजना के तहत 1100 रुपए चुकाकर मोबाइल कनेक्शन लिया था।
Comments
Post a Comment