Invention By Sandeep Tripathi Generating Light From Plants at Panchkula
ये शख्स संदीप ने बताया कि पौधे, धूप से ऊर्जा हासिल कर अपना खाना बनाते हैं, लेकिन इसकी मात्रा जब अधिक हो जाती है तो इसके अपशिष्ट से बैक्टीरिया तैयार होते हैं। जिनसे इलेक्ट्रोलाइट्स पैदा होते हैं। पॉजीटिव एवं निगेटिव इलेक्ट्रोड को अगर एलईडी बल्ब से जोड़ दिया जाता है तो इससे वह जल उठता है। उन्होंने यह प्रयोग दिखाते हुए कहा कि जल्द ही एक साथ 25 गमलों में पौधे लगाकर सीरीज में विद्युत प्रवाह को साबित कर दिखाएंगे, ताकि इस ऊर्जा को बर्बाद होने से बचाते हुए पौधों की जड़ों से बिजली की पैदावार की जा सके। पंचकूला का रहने वाला है और नाम है साइंस लेक्चरार डॉ. संदीप त्रिपाठी। तुलसी के पौधे से शुरुआत कर गेहूं से बिजली पैदा करने वाले इस शख्स ने अब पौधे से बिजली पैदा कर एक अनूठी तकनीक ईजाद की है। जल्द ही इससे संबंधित रिसर्च पेपर नैनीताल यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर को भेजेंगे जो साइंटिफिक जर्नल ऑन ऑगमेंटेशन ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के संपादक भी हैं। यह जर्नल यूरोपियन एलायंस की एक संस्था से संबद्ध है। डॉ. संदीप त्रिपाठी ने बताया कि करीब छह महीने पहले इस दिशा में उन्होंने अपने प्रयास तेज किए। इस दौरान उन्होंने सैकड़ों उपकरणों का इस्तेमाल किया और नुकसान हुआ, लेकिन हिम्मत नहीं हारे। आखिरकार, पॉली इथीलीन और ग्रेफाइट प्लेट व मैग्रेशियम रिबन की मदद से इलेक्ट्रॉड बनाकर पौधों से बिजली तैयार करने में सफलता हासिल की।
बकौल संदीप मंगलवार सुबह जब धूप निकली तो वह इस पर कार्य कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने करंट को अमीटर से मापा तो देखा कि दो वोल्ट से भी अधिक बिजली का प्रवाह हो रहा है। इसके बाद उन्होंने अपने घर के एक कमरे में जाकर अंधेरे में एक छोटे एलईडी बल्ब को जलाया, जिसे देखकर घरवाले भी हैरान हो गए। उन्होंने बताया कि देश में पहले भी इस तरह के कुछ प्रयोग किए गए हैं, लेकिन दो वोल्ट तक बिजली पैदा नहीं हुई।
संदीप ने बताया कि पौधे, धूप से ऊर्जा हासिल कर अपना खाना बनाते हैं, लेकिन इसकी मात्रा जब अधिक हो जाती है तो इसके अपशिष्ट से बैक्टीरिया तैयार होते हैं। जिनसे इलेक्ट्रोलाइट्स पैदा होते हैं। पॉजीटिव एवं निगेटिव इलेक्ट्रोड को अगर एलईडी बल्ब से जोड़ दिया जाता है तो इससे वह जल उठता है। उन्होंने यह प्रयोग दिखाते हुए कहा कि जल्द ही एक साथ 25 गमलों में पौधे लगाकर सीरीज में विद्युत प्रवाह को साबित कर दिखाएंगे, ताकि इस ऊर्जा को बर्बाद होने से बचाते हुए पौधों की जड़ों से बिजली की पैदावार की जा सके।

http://www.amarujala.com/photo-gallery/chandigarh/panchkula-science-lecturer-sandeep-tripathi-invented-technique-to-produce-electricity-from-plant?pageId=3