ड्राइवर को आई नींद, ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा, मिट्टी के ढेर से टकराया
सिंगरौली। गहरी नींद में सो रहे यात्रियों की नींद तड़के 4 बजे उस समय अचानक टूट गई जब इन्हें ट्रेन में एक जोरदार झटका लगा। इसके बाद लोगों में हड़कंप व चीख-पुकार मच गई, आनन-फानन में यात्रियों ने बाहर निकलकर देखा तो जिस ट्रेन में वे यात्रा कर रहे थे उसका इंजन मिट्टी के ढेर में घुसा हुआ था।
दरअसल चौपन-कटनी फास्ट पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर को नींद की झपकी आ जाने के कारण ट्रेन का इंजन मड़वास स्टेशन के पास पटरी से उतरते हुए सीधे मिट्टी के ढेर से जा टकराया। हालांकि इससे कोई जनहानि नहीं हुई है।
हादसे से करीब 3 घंटे तक रेलवे यातायात बाधित रहा। चौपन से कटनी की ओर जा रही फास्ट पैसेंजर ट्रेन मड़वास पर रूकने के बजाय आगे की ओर निकल गई। लेटफार्म की लूप लाइन से होते हुए आगे बढ़ती चली गई। लाइन चेंजिंग न मिलने से ट्रेन का इंजन पटरी से उतरते हुए मिट्टी में जा घुसा।
chopan katni fast passenger derail at Madwas station due to sleep attack to driver at 3am morning. Engine jammed at dead end of loop line at sand mountain.
The engine and a coach of Katni-Chopan passenger train derailed at Marwasgram station in east Madhya Pradesh on Tuesday. No one was injured in the incident.
The 51675 passenger train jumped off the track after overshooting a signal at Marwasgram between Katni and Singrauli at 2.55 AM, West Central Railway's Chief Public Relations Officer Surendra Yadav said. He said no one was injured in the accident. The train resumed its journey at around 5.17 AM after being put back on the tracks which had not suffered any damage, he said.
Yadav said the train driver was taken off duty and his blood sample was sent for medical tests. Another driver took charge of the train. Further investigation is on.