बंदूक चलाना सीखा रहे बजरंग दल |
कैंप में चल रहा प्रशिक्षण
बजरंग दल की कोशिश अपने कैडर्स को मिलिट्री टाइप ट्रेनिंग देने की है। ये ट्रेनिंग शिविर इसी कोशिश का नतीजा है। विपक्षी पार्टियां इसे चुनाव के पहले माहौल खराब करने की कवायद बता रही हैं। ट्रेनिंग कैंप की कई तस्वीरें भी वायरल हुई हैं। इन तस्वीरों में कैडर्स को राइफल चलाने की ट्रेनिंग, तलवार चलाने व लाठियां भांजने की ट्रेनिंग देते हुए दिखाया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हथियारों की ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग कैंप के दौरान जब बजरंग दल कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग हो रही है तो इस दौरान कमेंट्री भी की जा रही है और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया जा रहा है।
Defense training to Bajarang Dal Activist in uttar Pradesh . It includes lathi, riffile , commando , karathe training for self defense.