अब स्कूलों को AK सरकार देगी 300 रुपये ज्यादा
नई दिल्ली
दिल्ली सरकार की ओर से प्राइवेट स्कूलों को दिए जाने वाले हर ईडब्ल्यूएस कैटिगरी का खर्च 300 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। पहले यह खर्च 1290 रुपये था, अब इसे बढ़ाकर 1598 कर दिया गया है। दिल्ली निदेशालय की ओर से ऑर्डर निकाला जा चुका है। एजुकेशन मिनिस्टर मनीष सिसोदिया से स्कूलों की शिकायतों के बाद यह फैसला लिया गया है।
दिल्ली सरकार के फाइनैंस डिपार्टमेंट के जॉइंट डायरेक्टर एनटी कृष्णा की ओर से जारी से इस ऑर्डर में कहा गया है कि अब हर बच्चे का खर्च 1290 रुपये से 1598 रुपये करा जा रहा है। रिवाइज किए यह रेट 2015-16 से 2016-17 अकैडमिक सेशन के लिए लागू होंगे। इस ऑर्डर की जानकारी सभी डीडीई (डिस्ट्रिक्ट/जोन) और सभी अनऐडड प्राइवेट स्कूलों को दी गई है।
प्राइवेट स्कूलों में इकनॉमिकल वीकर सेक्शन (ईडब्ल्यूएस) कैंडिडेट के लिए रिजर्व की गई सीटों के लिए स्कूलों को इन बच्चों का खर्च देता है। प्राइवेट स्कूलों से कई बार शिकायत की जा चुकी है कि यह बहुत कम है। खासतौर पर जिन स्कूलों में फीस काफी ज्यादा, वे ये शिकायत करते हैं।
दिल्ली सरकार की ओर से प्राइवेट स्कूलों को दिए जाने वाले हर ईडब्ल्यूएस कैटिगरी का खर्च 300 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। पहले यह खर्च 1290 रुपये था, अब इसे बढ़ाकर 1598 कर दिया गया है। दिल्ली निदेशालय की ओर से ऑर्डर निकाला जा चुका है। एजुकेशन मिनिस्टर मनीष सिसोदिया से स्कूलों की शिकायतों के बाद यह फैसला लिया गया है।
दिल्ली सरकार के फाइनैंस डिपार्टमेंट के जॉइंट डायरेक्टर एनटी कृष्णा की ओर से जारी से इस ऑर्डर में कहा गया है कि अब हर बच्चे का खर्च 1290 रुपये से 1598 रुपये करा जा रहा है। रिवाइज किए यह रेट 2015-16 से 2016-17 अकैडमिक सेशन के लिए लागू होंगे। इस ऑर्डर की जानकारी सभी डीडीई (डिस्ट्रिक्ट/जोन) और सभी अनऐडड प्राइवेट स्कूलों को दी गई है।
प्राइवेट स्कूलों में इकनॉमिकल वीकर सेक्शन (ईडब्ल्यूएस) कैंडिडेट के लिए रिजर्व की गई सीटों के लिए स्कूलों को इन बच्चों का खर्च देता है। प्राइवेट स्कूलों से कई बार शिकायत की जा चुकी है कि यह बहुत कम है। खासतौर पर जिन स्कूलों में फीस काफी ज्यादा, वे ये शिकायत करते हैं।
Free school dress books for RTE STUDENTS IN INDIA